बाजारों में खरीदारों की भीड़ घटी
कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों की अति सतर्कता से प्रमुख बाजारों में खरीदारों की संख्या में गिरावट आ गयी है। रोजमर्रा जरूरत की चीजें खरीदने ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। चट्टी-चौराहों और चाय-पान की दुकानों पर अड़ीबाजी करने वालों की भीड़ भी कम हो गई है। अनाज, कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री पर बुरा प्रभाव पड़ने से कारोबारियों की चिंता बढ़ गयी है। कारोबारियों का कहना है कि दुकानों में पर्याप्त माल है लेकिन खरीदार कम हो गए हैं। नमक, आटा, चावल आदि की बिक्री पहले की तरह सामान्य ढ़ंग से हो रही है। कारोबारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले तक बाजार सुबह से शाम तक गुलजार रहते थे। कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों की अति सतर्कता से लोगों की आमद कम हो गयी है। कुछ दिन पहले तक ओलंदगंज स्थित फलवाली गली सुबह-शाम ग्राहकों से अटी पड़ी रहती थी। बुधवार को गिनती के खरीदार दिखे। अनाज व्यापार हुआ प्रभावित कोरोना वायरस के कारण अनाज व्यवसाय प्रभावित है। फुटकर बिक्री करने वाले दुकानदार कम आ रहे हैं। थोक व्यापारियों की दुकानों में पर्याप्त माल है।