टूरिस्ट बस की चपेट में आने से युवक की मौत, दो होमगार्ड घायल

टूरिस्ट बस की चपेट में आने से युवक की मौत, दो होमगार्ड घायल








बक्शा क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार में मंगलवार की रात तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। बस की टक्कर से धनियांमऊ पुलिस चौकी धराशाई हो गयी। हादसे में दो होमगार्ड भी घायल हो गए। मंगलवार रात एक बजे लखनऊ से वाराणसी की जा रही टूरिस्ट बस धनियांमऊ बाजार में बेकाबू होकर पुलिस चौकी से टकरा गयी। चौकी धराशाई हो गई जबकि मौके पर मौजूद 19 वर्षीय रामसागर उर्फ झुन्नू जायसवाल, होमगार्ड विजय एवं सिराज बस की चपेट में आ गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने रामसागर को मृत घोषित कर दिया। घायल होमगार्डों का इलाज चल रहा है। बस में सवार एक भी यात्री घायल नहीं हुआ।







Popular posts